तेलंगाना के वारंगल के एक युवक को नलगोंड पुलिस ने गिरफ्तार किया । एक नर्स को परेशन करने, ब्लैकमेल करने, नग्न तस्वीरों, की मांग के आरोप है । अपराधी के उत्पीड़न के कारण नर्स आत्महत्या करने की कगार पर थी । अपराधी परश अखिल ने उसके नाम से एक फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाया था ।