AIIMS नर्स यूनियन धरने पर

पिछले छह दिनों से, AIIMS नर्स संघ के प्रतिनिधि JLN सभागार में धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं । यूनियन की मांग है कि PPE में काम के घंटे को घटाकर 6 घंटे के बजाय 4 घंटे कर दिया जाए । पीपीई किट लंबे समय तक पहनने से मवाद, चकत्ते, मितली, यूटीआई होती है। AIIMS प्रशासन ने कहा पीपीई में काम के घंटों को कम करने के अलावा उनकी अधिकांश मांगों को “हल” कर दिया गया। Admin कहते हैं कि दुनिया भर में महामारीके चलते अब काम के घंटे को कम नहीं कर सकते । यूनियन इससे सहमत नहीं है, इसलिए धरना चालू है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here
Captcha verification failed!
CAPTCHA user score failed. Please contact us!