AIIMS नर्सेज यूनियन का प्रतिनिधि दल स्वास्थ्य मंत्री के निवास पर पहुचा और डॉ. हर्षवर्द्धन से मुलाकात की कोशिश की लेकिन नही हो पाई।
उन्होंने नर्सिंग ऑफिसर की भर्ती में 80 प्रतिशत महिलाओं को आरक्षण देने के विरोध में ज्ञापन दिया। गत कुछ महीनों से AIIMS में नर्सिंग ऑफिसर की भर्ती को लेकर कई प्रदर्शन हुए लेकिन किसी भी प्रकार के परिणाम निकल कर सामने नही आये।
हल्ला बोल का प्रथम दिन
यूनियन के अध्यक्ष हरिश कुमार काजला ने हल्ला बोल कार्यक्रम को अगले तीन दिन तक रोजाना मंत्री निवास पर जाकर आगे बढ़ाने को कहा। डॉ. हर्षवर्द्धन से मुलाकात नही होने तक अगले और दो दिन उनके निवास पर जाना जारी रखेंगे।
मेल नर्सेज की बेरोजगारी बढ़ने को लेकर चिंतित होते हुए लैंगिक अनुपात के आधार पर आरक्षण को खत्म करने पर जोर दिया है।
हरीश ने कहा “सभी नर्सिंग संस्थान, एसोसिएशन, विद्यार्थी यूनियन और नर्सेज को सहयोग करने वाले सभी संगठन से अपील है की सभी एक साथ मिलकर इसे स्वर दे तो स्वास्थ्य मंत्री जरूर मिलेंगे।”
उन्होंने भारत के सभी नर्सेज से उनके क्षेत्र के सांसद से मिलकर स्वास्थ्य मंत्री को फोन करने के लिये कहा ताकि दबाव बनाकर इस नीति को हटाया जा सके।